योजनाओं पर मिशन मोड में काम हो : मुख्यमंत्री


जयपुर, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं रोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि ये योजनाएं समावेशी विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। गांव-ढाणी में बैठे हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर इनका लाभ मिले, इसके लिए मिषन मोड में काम करते हुए योजनाओं को गति दी जाए।

गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली बैठक को सम्बोधित करते हुए यह निर्देश दिए है ।