सरकार की बजाए पार्टी में काम करना बेहतर समझे।माकन

 


जयपुर 03 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि संगठन को हम इतना सशक्त करना चाहते हैं कि व्यक्ति सरकार की बजाए पार्टी में काम करना बेहतर समझे। 

माकन आज यहां राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होनें कहा कि

 हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी सफलता मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा से अधिक मत प्राप्त हुए हैं । पार्षदों की संख्या में भी कांग्रेस पार्टी के अधिक पार्षद जीते हैं और प्रदेश के अधिकांश निकायों में कांग्रेस पार्टी भाजपा से बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 

माकन ने कहा कि  संगठन को हम इतना सशक्त करना चाहते हैं कि व्यक्ति सरकार की बजाए पार्टी में काम करना बेहतर समझे। इसके लिये आगामी दिनों में प्रभारी मंत्री अपने से संबंधित जिलों के दौरे पर जाने से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचित करेंगे ताकि संगठन प्रभारी प्रभारी मंत्री के साथ उपस्थित रहकर उस जिले के महत्वपूर्ण निर्णयों में संगठन की भूमिका का पूर्ण निर्वहन कर पायें।


उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून किसानों की आजीविकाए जीवन वर्तमान व भविष्य पर हमला है इसके लिए कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिलाए ब्लॉक व प्रदेश स्तर पर पदयात्राएंए जनसभाएं व किसान सम्मेलन के माध्यम से उनके हकों की लड़ाई लड़ेगी। 


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जिला प्रभारी अपने प्रभार वाले क्षेत्र के अन्तर्गत निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र हैं जिससे पार्टी और अधिक मजबूत हो सके।