मगरमच्छ मरने के मामले आरोपियों की गिरफतार हो । जाजू

 मगरमच्छ के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग


मगरमच्छ सहित जलीय जीवो की मौत के मामले को गंभीरता से लें वन व पुलिस विभाग


भीलवाडा, 6 फरवरी । पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने आवलहेड़ा के पास नदी पर बने एनीकट में एक औद्योगिक इकाई द्वारा छोड़े गए जहरीले पानी से मगरमच्छ व सैकड़ों मछलियां मरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों को तुरंत गिरफतार करने की मांग की है ।

 जाजू ने  वन व पुलिस विभाग से मांग की है कि चित्तौड़गढ़ स्थित नगरी आवलहेड़ा के पास नदी पर बने एनीकट में एक औद्योगिक इकाई द्वारा छोड़े गए जहरीले पानी से मगरमच्छ व सैकड़ों मछलियां मरने के मामले में रासायनिक जहरीला पानी छोड़ने वाली औद्योगिक इकाई के संचालकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ।

 जाजू ने कहा कि   मगरमच्छ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रथम अनुसूची का वन्य जीव है और इसकी हत्या गैर जमानती अपराध है। 

जाजू ने कहा  वन व पुलिस विभाग मगरमच्छ के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही नही करता है तो मजबूरन मुकदमा दर्ज करवाना पड़ेगा।