स्वर्णिम विजय मशाल वायुसेना स्टेशन जयपुर पहुँची


जयपुर 5 फरवरी । 1971युद्धकीविजयके 50 वर्ष पूर्ण उपलक्ष्य में भारत सरकार ने वर्ष 2020.21 को विजय वर्ष घोषित किया है । यह स्वर्णिम विजय वर्ष भारतीय सशस्त्र बल के उन युद्ध नायकों को समर्पित किया गया है  जिन्होंने दुश्मन के खिलाफ  इस युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिया । 

वर्ष 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बडा सैन्य आत्मसमर्पण हुआ था जिसमें 93 हजार दुश्मन सैनिकों ने भारतीय सशस्त्र बल के समक्ष अपने हथियार डाल दिए थे ।



इस आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने 16 दिसम्बरको विजय दिवस  दिन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की अमर जवान ज्योति से चार ष्विजयमशाल प्रज्जवलित करके किया और इन मशालों  को देशभर में चहुं दिशाओं में रवाना किया । यह विजय मशालें  उन कस्बों और गाँव की प्रमुख छावनियों में ले जाई जा रही हैंए जहां से 1971 के युद्ध में वीर जवानो ने भाग लिया था। 

युद्ध विजय की याद में एवं सेवानिवृत्त युद्ध सैनिकों के सम्मान में 05 फ़रवरी 2021 को  आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजय वर्ष कीयह  विजय मशाल वायुसेना स्टेशन जयपुर पहुँची । इस मशाल को ग्रुप कैप्टन दावेश सिंह विशिष्ट सेवा मेडल स्टेशन कमांडर वायु सेना स्टेशन जयपुर ने थामा ।



उन्होंने सेवानिवृत्त युद्धसैनिकों का सम्मान किया और 1971 भारत.पाक युद्धके एक जीवंत महानायक विंग कमांडर सतीश चन्द्र शर्मा ;सेवानिवृत्तद्ध वीर चक्र को एक स्मृति चिह्न  भेंटकिया । इस अवसर पर वायु सेना स्टेशन जयपुर के सभी कार्मिक एवं इस युद्ध के सेवानिवृत्त वायुयोद्धा उपस्थित थे । सभी ने  1971 के युद्ध  के शहीदों  को श्रद्धांजलि अर्पित की।