अजमेर ajmer , 5 अप्रेल । राजस्थान में कोरोना corona की दूसरी लहर तेजी से फैलने को दृष्टिगत रखते हुए इस साल बिजासन माता Bijasan mata kayastha mohalla जी के फुल बंगले नहीं होंगे ।
सचिव विष्णु माथुर के अनुसार समिति की कल हुई बैठक में यह तय किया गया है । 32 सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में सदस्यों का मत था कि बढते कोरोना प्रकोप एवं राज्य सरकार के धार्मिक एवं सामाजिक समारोह के लिए जारी दिशा निर्देशों की परिधी में फुल बंगले कराए जाने संभव नहीं होगें। अतः इस वर्ष भी फुल बंगले स्थगित रखे जाएं।
पूर्व पार्षद एवं बिजासन माता समिति के सचिव माथुर ने बताया कि सर्वसम्मति से इस वर्ष बिजासन माता जी के फुल बंगले बिजासन माता समिति द्वारा आयोजित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया । उन्होने बताया कि बैठक में फुल बंगलों के लिए जो अंतिम लाटरी खोली गई थी उसकी वरियता सूची यथावत रखी जाएगी। आगामी वर्ष फुल बंगले इसी वरियता के अनुसार तय तिथि पर होंगे ।
माथुर के अनुसार बैठक में तय किया गया कि वरियता सूची में से कोई श्रृध्दालु आगामी वर्ष फुल बंगला कराने में रुची नहीं रखता हो तो वह अपनी अमानत राशि रु दो हजार रूपये वापस ले कर इस सूची में से प्थक हो सकता है। राशि वापस लेने के बाद उसके नाम पर आगामी वर्ष होने वाले बंगलो की वरियता के लिए वह कोई प्रोटेस्ट नहीं कर सकेगा साथ ही
आगामी वर्ष होने वाले फुल बंगलों के लिए नए आवेदन पत्र आमंत्रित नहीं किए जाएगें।