शंभू पुजारी का शव डीप फ्रीजर में रखा ।

 




जयपुर, 10 अप्रेल । दौसा जिले के महवा में एक सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को हुई पुजारी शंभू के शव को आज जयपुर में बडी मशक्त के बाद डीप फ्रीजर में रख दिया गया ।

  भाजपा सांसद डा किरोडी लाल मीणा के समर्थकों ने कल रात भी पुजारी के शव को डीप फ्रीजर में रखने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाये थे । 

सांसद डा किरोडी लाल मीणा दो दिन पहले  कथित भू माफियों का शिकार हुए शंभू पूजारी का शव बिना किसी को सूचना दिये  जयपुर लाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा । 


 पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुजारी शंभू शर्मा मामले में राज्य सरकार पर तंज करते हुए कहा कि सरकार होती को किरोडी मीणा को शव जयपुर नहीं लाना पडता ।


 पूर्व मंत्री डा अरूण चतुर्वेदी  नेआज फिर राज्य सरकार पर भूमाफियों को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बिना समय गंवाये शंभू पुजारी मामले में दोषियों को तुरंत गिरफतार करे ।