राजे की दूरी पडेगी भारी ?


जयपुर Jaipur , 10 अप्रेल । राजस्थान में तीन विधान सभा उप चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस Congress ने पूरा जोर लगा रखा है वहीं प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी  BJP अभी गुटबाजी में ही फंसी नजर आ रही है ।

    कांग्रेस ने तीनों सीट जीतने के लिए राजस्थान प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Chief Minister Mr Ashok Gehlot ,कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने धमाकेदार शुरूआत कर एकजुटता का परिचय देकर भाजपा से आगे निकल गयी  । भाजपा अभी तक एकजुटता प्रदर्शित नहीं कर पा रही है । यूं तो भारतीय जनता पार्टी तीनों सीटे जीतने का दावा कर रही है लेकिन मैदानी तौर पर उनका यह दावा फीका नजर आ रहा है ।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द  डोटासरा ने कहा हम तीनों उप चुनाव जी​तेंगे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हुए विकास को लेकर मतदाता कांग्रेस के पक्ष मतदान कर भारी बहुमत से कांग्रेस उम्मीदवार को जितायेंगे ।

  पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष वसुंधरा राजे की चुनाव प्रचार से दूरी राजनीतिक रण में चर्चा का विषय बनी हुई है । भाजपा के राष्ट्रीय नेता उप चुनाव में सक्रिय है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उप चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है ।वसुंधरा राजे ने क्यूं दूरी बना रखी है अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है ।

   राजनीतिक गलियारों में राजे की दूरी को पार्टी में कथित आतंरिक टकराव से जोडा जा रहा है।हालाकि भाजपा के नेता टकराव से इंकार कर रहे है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया  state BJP President Dr Satish Poonia तीनों सीटे जीतने के लिए अपने भरोसे के कार्यकर्ताओं के बूते चुनाव जंग में कूदे हुए है बावजूद कार्यकर्ता एकजुट नजर नहीं आ रहे है । 

    तीनों उप चुनाव क्षेत्रों में वसुंधरा राजे former Chief Minister Vasundhara Raje की दूरी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । भाजपा के वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे की उप चुनाव में दूरी को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे है ।

प्रदेश के तीन विधान सभा  सीटों सहाडा, राजसमंद और सुजानगढ Sahada, Rajsamand and Sujangarh उप चुनाव में  मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होना तय है ।सहाडा में भाजपा के नाराज लादू लाल के नाम वापसी के बाद भाजपा स्वंय राहत महसूस कर रही है लेकिन यह राहत भारी नहीं पड जाये ।

 सुजानगढ में कांग्रेस के मनोज मेघवाल और भाजपा के खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी और कांग्रेस के तनसुख बोहरा, सहाडा में कांग्रेस की गायत्री त्रिवेदी और भाजपा के रतन लाल जाट के बीच सीधा मुकाबला होगा ।  सुजानगढ और सहाडा कांग्रेस के जबकि राजसमंद अभी भाजपा के खाते में है ।

  उप चुनाव में  कौन जितेगा और कौन पराजय होगा यह तो चुनाव नतीजे बतायेंगे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच कथित मतभेद का खामियाजा तीन उप चुनाव में भाजपा को भुगतना पड सकता है ।फाइल फोटो साभार गूगल