प्रधानमंत्री तुरंत मुख्य मंत्रियों से बात करे । मुख्यमंत्री




जयपुर, 19 अप्रेल । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सब काम छोडकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करनी चाहिए।

     Ashok गहलोत ने कल एक टीवी चैनल से कोरोना की स्थिति पर बातचीत करते हुए कहा कि जो हालात बिगडे है उसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार है ।देश में आक्सीजन नहीं है दवाईयां कम पड रही है । आक्सीजन बाहर से मंगवानी पड रही है । लोग घरों में बैठे क्या सोच रहे होंगे ।

  उन्होने कहा कि यह पार्टी चार महिने से वेस्ट बंगाल में तमाशा कर रही है , वेस्ट बंगाल में कामयाबी के लिए 5 —10 हजार करोड रूपये खर्च कर दिये होंगे । उनको वो चिन्ता ज्यादा थी ।

   मुख्यमंत्री Chief Minister ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह: ने कोरोना की ओर ध्यान ही नहीं दिया, उनको उम्मीद नहीं थी कि कोरोना इस रूप में प्रकट हो जायेगा और हालात बिगड जायेंगे । 

   गहलोत Gehlot ने कहा कि असली लडाई लडी जाती है राज्यों में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो , केन्द्र मदद दे सकता है, मार्गदर्शन कर सकता है ,प्रधानमंत्री ने  पांच सात दिन पहले वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी लेकिन उस समय हालात इतने खराब नहीं थे ।

   मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री को सब काम छोडकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करनी चाहिए तभी स्थिति संभल सकती है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को दिलचस्पी लेकर राज्यों से बात करनी चाहिए , सभी मिलकर कोरोना से ल्उेंगे तभी कामयाब होंगे  ।