जयपुर, 7 अप्रेल । सुजानगढ़ विधान सभा उप चुनाव कांग्रेस प्रत्याक्षी मनोज मेघवाल के पक्ष में चुरू जिला कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला कार्यकर्ता संम्मेलन आयोजित किया गया ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री भजन लाल जाटव थे ।अध्यक्षता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर ने की , वक्क़ बोर्ड चेयरमेन खानु खान बुधवाली पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर जी, पीसीसी सचिव ललित तूनवाल , प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन, अनुभव चंदेल ,डूंगरराम गेदर विशिष्ट अथिति थे।
संम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भजन लाल जाटव ने कहा कि मनोज मेघवाल को वोट देकर जितना ही दलित नेता स्व मास्टर भंवर लाल मेघवाल जी को आपकी श्रदांजलि है।
विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग मान सम्मान दिया है ।
प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन ने कहा कि यह उप चुनाव मतदाताओ के मत का मान संम्मान का चुनाव है आपने बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार बनाई
विपक्षी दल ने षड्यंत्र रचकर आपके द्वारा चुनी गई कांग्रेस की बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश की और आपके मत का अपमान किया उन्होंने कहा कि उप चुनावो में में तीनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याक्षी को जीताकर विपक्षी दल को सबक सिखाना है।
इस अवसर पर युवा नेता अश्वनी वर्मा , नरेंद्र बुडानिया ,रजनीश स्वामी , आदि उपस्थित थे ।
सम्मेलन के संयोजक विभाग के जिला अध्यक्ष बजरंग सैन ने सभी अथितियों का स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया ।