किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट दिल्ली रवाना ।




जयपुर, 7 अप्रेल । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट 13 अप्रेल को दिल्ली में प्रस्तावित सत्यागह को लेकर आज दिल्ली रवाना हो गये है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राम पाल जाट जंतर मंतर पर प्रस्तावित सत्याग्रह की अनुमति लेने के लिए दिल्ली में कल पुलिस प्रशासन से बातचीत करेंगे । रामपाल जाट के साथ जगदीश नारायण खुडियाला प्रदेश महामंत्री एवम बत्तीलाल बैरवा प्रदेश मंत्री किसान महापंचायत भी दिल्ली गये है।रामपाल जाट ने किसानों की मांगों को लेकर 13 अप्रेल को 200 लोगों के साथ जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने का ऐलान किया है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सत्याग्रह को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले ही पत्र देकर सूचित कर दिया है । जाट ने प्रधानमंत्री को इस बारे में भेजे पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य परखरीद की गारंटी का कानून बनाने एवं कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेष 2020 तथा मूल्य आष्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान अध्यादेश समेत तीनों कानूनों में संशोधन की मांग को लेकर दिल्ली में 13 अप्रेल को होने वाले सत्याग्रह की सूचना दी है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि 13 अप्रेल को किसान इन मांगों को लेकर जंतर मंतर पर सत्याग्रह शुरू करेंगे । उन्होने कहा कि 24 मार्च से 11 अप्रेल तक राजस्थान के सभी जिलों के सत्याग्रहियों की सीकर, दूदू , पाली, चितौडगढ सवाई माधोपुर एवं भरतपुर में कार्यशालाएं हो रही है ।
रामपाल जाट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों को उनकी उपजों के न्यूनतम दाम दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का कानून बनाया जावे एवं खेती के कापरिटीकरण के लिए लाए गए कानूनों को वापस लेने का अनुरोध किया है ।