महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने त्यागपत्र दिया

 


 मुम्बई Mumbai  ,5 अप्रेल । लम्बी जदोजेहद के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री Home Minister अनिल देशमुख Anil Desmukh ने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया ।

 देशमुख ने त्यागपत्र देने का ऐलान बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा केन्द्रीय जांच ब्यूरों  CBI को परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिन के भीतर प्रारंभिक जांच करने का निर्देश देने के बाद किया ।

आपको ध्यान होगा धनकुबेर मुकेश अंबानी Mukesh Ambani  के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के पास एक SUV में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में एनआईए NIA ने वाजे को गिरफ्तार किया था । वाजे की गिरफतारी के बाद परमबीर ने आरोप लगाये थे गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कई पुलिस अधिकारियों को हर माह 100 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश दे रखा था । 

परबवीर के इन आरोपों के बाद से ही देशमुख पर त्यागपत्र देने का दवाब गना बावजूद देशमुख ने स्तीफा नहीं दिया था । लेकिन आज उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का आदेश देने के बाद देशमुख ने अपना पद छोडने का ऐलान कर दिया ।