स्वास्थ्य सामग्री की आपूर्ति बाधित न हो , हर सम्भव प्रयास जारी रहेंगे।लोकसभा अध्यक्ष

 


नयी दिल्ली New Delhi , 27 अप्रैल । लोकसभा अध्यक्ष Speaker of Lok Sabha ओम बिडला ने आश्वस्त किया है कि राजस्थान में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सामग्री health care की आपूर्ति बाधित न not interrupted. हो इसके लिए हर सम्भव possible प्रयास effortsजारी रहेंगे।

Om Birlaबिडला ने आज उनसे मिलने आये राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवालए ऊर्जा मंत्री डॉण् बीडी कल्ला एवं एसीएस सुधांश ने दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात करने के बाद यह बात कही । मुलाकात के दौरान राजस्थान में दवाइयों व ऑक्सिजन की उपलब्धता supply कैसे सुनिश्चित की जाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई। बिडला ने चर्चा के बाद केंद्रीय व राज्य स्तर पर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक दवाइयों व ऑक्सिजन सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा।

आपकी जानकारी में होगा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत aSHOK GEHLOT ने मेडिकल आक्सीजन, दवाईयां, गैस टेंैंकर की उपलब्धता एवं कोरोना के उपचार के लिए अन्य संसाधन में आ रहीं बाधाओं को दूर करने के लिए मंत्रियों के समूह को आज विशेष विमान से दिल्ली भेजा था ।