गुरूजी घर से ही करेंगे काम ,सरकार का आदेश

    




      जयपुर, 19 अप्रेल । राजस्थान  में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं 3 मई तक बंद रहेंगी। 

  


  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश देने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षण संस्थाएं और स्कूलों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए गए हैं।  

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी आदेश के अनुसार वर्क फ्रॉम होम करने वाले सभी कार्मिक और शिक्षक जिनकी ड्यूटी कोविड में लगाई गई है उन्हें उसी के मुताबिक काम करना होगा। जिन शिक्षकों और कार्मिकों की ड्यूटी अनिवार्य सेवा या किसी अन्य आवश्यक सेवा में नहीं लगी है ।

शिक्षकों को अपने घर से ही परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही विभाग की ओर से संचालित स्माइल, स्माइल 2 और ई कक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से सम्पर्क में रहना होगा ।

 आदेश के अनुसार मंडल, जिला और ब्लॉक स्तरीय शिक्षा विभाग के कार्यालयाध्यक्ष अपने जिले, उपखंड और ब्ल्ॉाक के प्रशासनिक कार्यालयों के साथ समन्वयक का कोविड के संबंध में दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा।