जोधपुर, 19 अप्रेल । बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस किराया स्पेशल का संचालन 24 अप्रेल को बान्द्रा टर्मिनस से एवं 25 अप्रेल को भगत की कोठी से चलेगी
रेल अधिकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक किराया स्पेशल ट्रेन (01 ट्रिप)का संचालन किया जा रहा है। यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
गाडी संख्या 09079,बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी किराया स्पेशल रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 24.04.21,शनिवार को¨ 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.20 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। गाडी सख्या 09080, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस किराया स्पेशल ट्रेन 25 अप्रेल को भगत की कोठी से 20.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।