जोधपुरJodhpur , 29 अप्रैल । रेलवे नेा यात्रियों की सुविधा के लिए वलसाड-जोधपुर-वलसाड Valsadh व बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुरUdaipur -बान्द्रा टर्मिनस स्पेषल Train रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है।
गाडी संख्या 02901/02902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेषल में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.05.21 से 29.05.21 तक एवं उदयपुर से दिनांक 05.05.21 से 30.05.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।