कांग्रेस ओबीसी विभाग, मुख्यमंत्री का सन्देश पहुंचायेगा जन जन तक ।


जयपुर, 11 अप्रेल ।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की 194 वीं जयन्ती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संदेश के रूप में करोना महामारी से बचाव के उपायो को जन जागरण अभियान के माध्यम से जनजन को जागरूक करने का काम लिया है ।

https://youtu.be/gBo6h6tohWE

  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग एवं अन्य पिछडा वर्ग सर्व समाज संगठन के पदाधिकारी द्वारा करने का संकल्प लिया।

सेन आज यहां 22 गोदाम सहकार सर्किल जयपुर पर महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डिजिटल द्वारा बटन दबाकर अनावरण  करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे ।  

इस अवसर पर एक्स एम पी अलवर ओबीसी नेता डॉ करण सिंह यादव ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन , संगरक्षक ओम राजोरिया , ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंदेल ने करोना महामारी से बचाव के उपायों का पोस्टर और पेम्पलट्स जारी कर जनता में वितरित किये गए और  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के संदेश  " सतर्क सरकार के साथ साथ आप भी रहें जागरूक "

को जन जन तक पहुंचाया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंदेल , पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी , अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के संरक्षक ओम राजोरिया , महामंत्री भंवर लाल विश्नोई , मांगी लाल सैनी,कजोड़ सैनी,  उपाध्यक्ष धनराज कुमावत, अंकित जांगिड़, प्रेम सैनी, दशरथ शर्मा, युवा नेता अश्वनी वर्मा उपाध्यक्ष धन राज कुमावत , लोकेश सैनी श्रीमती हुकुम मीना ,  सीता भाटी,अजय सैनी, आदि गणमान्य शामिल हुए।