पुजारी प्रकरण में डा किरोडी मीणा अलग थलग पडे ।


    जयपुर Jaipur ,10 अप्रेल । दौसा जिले के महवा थाना इलाके में करीब दस दिन पहले मन्दिर माफी की भूमि को लेकर पुजारी शंभू शर्मा की कथित मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद डा किरोडी लाल मीणा पार्टी में अलग थलग पड रहे है । 
   
     डा किरोडी लाल मीणा MP Dr. Kirodi Lal Meena शंभू पुजारी के शव को लेकर पांच दिन तक महवा में धरना देने के बाद दो दिन पहले प्रशासन को अंधेरे में रखकर पुजारी के शव को लेकर जयपुर लाने के बाद सिविल लाइन फाटक के पास धरने पर बैठ गये थे । 
    
 भाजपा BJP के गलियारों में इस बात की चर्चा है कि डा किरोडी लाल मीणा ने पुजारी शंभू शर्मा का शव जयपुर लाने के बारे में पार्टी को भरोसे में नहीं लिया ।यहीं वजह है कि पार्टी का एक धडा डा किरोडी लाल मीणा के इस आन्दोलन में नजर नहीं आ रहा है ।  
   
    राजनीति में रूचि रखने वाले हर एक इंसान डा किरोडी लाल मीणा के कदमों से अवगत है । डा मीणा अपने दम खम पर आन्दोलन की शुरूआत भी करते हैओैर विराम भी लगाते है । लेकिन प्रदेश स्तरीय पार्टी में कथित गुटबाजी के चलते डा किरोडी लाल मीणा को पुजारी प्रकरण में मनमाफिक समर्थन नहीं मिल पा रहा है । डा मीणा के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं को फोन करके आन्दोलन स्थल पर पहुंचने का अनुरोध कर रहे है ,बावजूद पार्टीजन जुट नहीं रहे है ।
 
   हालाकि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे Former Chief Minister and National Vice President of BJP Vasundhara Rajeने  डा किरोडी लाल मीणा  द्वारा उठाये गये कदम का समर्थन करते हुए कहा  यदि सरकार होती तो डा किरोडी लाल मीणा को पुजारी का शव जयपुर नहीं लाना पडता ।
    
पुजारी शंभू शर्मा का शव रखकर धरना दे रहे भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा के इस कदम को आम लोग अमर्यादित बताते हुए डा मीणा की निंदा कर रहे है । लोगों ने बातचीत में कहा कि शव को रखकर राजनीति रोटी सेकना ठीक नहीं है । एक पुजारी के शव को रखकर  राजनीति खेल खेला जा रहा है शर्मनाक है ।
   
 कांग्रेस Congress  के वरिष्ठ नेता पं सुरेश शर्मा ने कहा शंभु पुजारी के साथ ज़िंदा रहते न्याय नही हुआ ! अब मरने के बाद भी अन्याय हो रहा है।  हिंदू परंपराओं में बारह घंटे में अंतिम संस्कार होना चाहिए ! इसमें राजनीति नही होनी चाहिए ! में पुजारी जी को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हूँ लेकिन जल्द से जल्द अंतिम संस्कार होना चाहिए ! पुजारी के साथ न्याय हो इसके लिए हर स्तर पर प्रयास करूँगा !