गौशालाओं केे लिए बडी खबर


जयपुर 27 अप्रेल। राजस्थान में गौशाला cowsheds संचालक अनुदान के लिए घर बैठे ही अनुदान grant  के लिए आवेदन कर सकेंगे व आवश्‍यक औपचारिकताओं के बाद सीधे ही released directly  गौशालाओें को अनुदान राशि जारी हो सकेगी।


खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया Mines and Gopalan Minister Pramod Jain Bhaya ने कहा है कि प्रदेश में गौशालाओं को अनुदान देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाया गया है। 


 उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के जनवरी से मार्च 21 तिमाही के लिए 3125 पात्र गौशालाओं को सहायता राशि के रुप में 305 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।