जयपुर, 8 अप्रैल । एनसीसी निदेशालय राजस्थान जयपुर के उप महानिदेशक के रूप में एयर कमोडोर एल के जैन ने पदभार संभाल लिया है।
उन्होने भारतीय वायु सेना में दिनांक 15 दिसम्बर 1990 को लडाकू बमवर्षक स्ट्रीम में कमीशन लिया। एयर कमाडोर एल के जैन इससे पहले एनसीसी निदेशालय कर्नाटक एवं गोवा के उपमहानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
एयर कमोडोर एल के जैन को केनबरा, आई एल-76 तथा एब्रो एयरक्राफट् सहित विभिन्न तरह की एयरक्राफ्ट की उड़ान का 4000 से भी अधिक घण्टों का अनुभव है। वे नेविगेशन ट्र्ेनिंग स्कूल में मुख्य नेविगेशन प्रशिक्षक भी रहे हैं। उन्होंने श्रीनगर स्थित मिसाइल स्क्वाड्र्न तथा एयर फोर्स स्टेशन थाणे की भी कमान की है।
जैन ने प्रतिष्ठित एचडीएमसी कोर्स भी किया है तथा डिफेन्स मैनेजमेन्ट काॅलेज में प्रशिक्षक के रूप में भी सेवाऐं दी हैं। उन्होंने एनसीसी समूह मुख्यालय नागपुर में ग्रुप कमाण्डर के रूप में काम किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों में तेजी लाने का प्रयास करेंगे ताकि राजस्थान निदेशालय के कैडेटों का प्रदर्शन देश भर में सर्वश्रेष्ठ हो सके।