हरिद्वार में140 क्षमता के कोविड अस्पताल का शुभारंभ

 






हरिद्वार, 4 मई । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज यहां उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयासों से संचालित हो रहे हैं 140 क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया।

 इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेडए  10 इमरजेंसी बेडए 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था है।

 मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कोविड पोर्टल और प्री.पेड एंबुलेंस सर्विस को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पतंजलि योगपीठ के सहयोग से संचालित होने वाले अस्पताल में स्टाफए सफाईए ठहरने भोजनए दवाओं इत्यादि की व्यवस्था भी पतंजलि योगपीठ द्वारा की जाएगी।



मुख्यमंत्रीCM तीरथ सिंह रावत Tirath Singh Rawat ने कहा कि हरिद्वार में संचालित होने वाले इस कोविड अस्पताल का लाभ आस पास के जिलों के लोग भी ले सकेंगे।

उन्होने कहा कि  कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम सबको कोविड.19 गाइडलाइन का अक्षरश पालन करना है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लडने के लिए कारगर कदम उठा रही है।  प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि  इस पूरे अभियान में 400 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। आईडीपीएल ऋषिकेश में एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 500. 500 बैड के 2 अस्थाई अस्पताल अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगे जिसके लिए हमने डीआरडीओ के लिए 40 करोड़ जारी कर दिए हैं। 

 रावत ने आक्सीजन की कमी को पूरी करने के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन टैंक स्थापित किया जा रहा है।हिमालयन इंस्टीट्यूट जॉली ग्रांट में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने हेतु भारत सरकार से आग्रह किया गया हैए जिसका सकारात्मक जवाब मिला है उम्मीद है कि जल्द ये स्थापित हो जाएँगे।


पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेवPatanjali Yogpeeth founder Swami Ramdev  ने कोरोना Corona महामारी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।