पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख रूपये आन लाइन हस्तांतरण




 


देहरादून, 4 मई । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष ;2021.22द्ध प्रथम त्रैमासिक किस्त ;अप्रैल.मई.जूनद्ध का डिजिटल हस्तांतरण किया गया ।

इसके तहत प्रदेश के ग्राम पंचायतों को 27 करोड़ 20 लाख  प्रदेश के क्षेत्र पंचायतों के लिए 20 करोड़ 40 लाख जबकि  जिला पंचायतों को 42 करोड़ 64 लाख  84 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2021.22 की प्रथम त्रैमासिक किश्त के रूप में   90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपए है।


 मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त अनुदान की धनराशि सभी पंचायतों को च्थ्डै द्वारा एकसाथ डिजिटल हस्तान्तरण के माध्यम से अनुदान की राशि हस्तान्तरित की जा रही है ताकि यह धनराशि बिना विलम्ब के सम्बन्धित पंचायतों के खाते में हस्तांतरित हो सके तथा उन्हें अपनी विकासपरक योजनाओं के साथ.साथ कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से ग्रामवासियों के बचाव हेतु आवश्यक उपायों पर खर्च कर सके ।

को हस्तांतरण की जा रही धनराशि के सापेक्ष 20 प्रतिशत धनराशि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार.प्रसारए सेनेटाईजेशन व महामारी से सम्बन्धित अन्य कार्यों पर व्यय की जा सकेगी।