बीकानेर में जागरुकता अभियान

 


बीकानेर, 5 मई रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना के विरूद्ध जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृ्खंला में बुधवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के रोवर रेंजर्स द्वारा बीकानेर के रोडवेज बस स्टैंड, शार्दूल सिंह सर्किल सहित विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को कोविड गाइडलाइन की अनुपालना के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने तथा बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आह्वान किया गया।

 

जिला कलक्टर  नमित मेहता की पहल पर स्काउट गाइड को आमजन में कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के लिए कोरोना वारियर्समनोनीत किया गया है। इनके द्वारा जागरुकता की सतत गतिविधियों का संचालन हो रहा है। इसके तहत स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। वहीं प्रमुख मार्गों पर समझाइश के अलावा जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित स्टीकर चस्पा किए जा रहे हैं।