धर्मराज दशमी को राजकीय अवकाश घोषित करेजयपुर,5 मई । राजस्थान कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अरविंद कुमारसंभव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से धर्मराज दशमी को धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है । कायस्थ टुडे से साभार ।