कोटा Kota ,3 मई । पर्यावरण प्रेमियों के भारी विरोध के बाद आज केशवपुरा फ्लाईओवर के पास हरे पेड़Tree काटने आये एक ठेकेदार के कर्मचारियों को बैरंग लौटना पडा ।
काग्रेसCongress पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पारस वर्मा के अनुसार नगर विकास न्यास की ओर से अधिकृत एक ठेकेदार के कर्मचारी पेड काटने पहुंचे । पर्यावरणप्रेमियों की इसकी भनक लगने पर एडवोकेट राजेश यादव कुवर नरेन्द्र सिह गौड़ दिलीप वैष्णव विशाल मेहरा दीपक वर्मा नितिन त्रिवेदी मुकेश जागिड़ ओम चंदेल समेत स्थानीय नागरिकों ने पेड काटने का विरोध किया ।परिणामस्वरूप कर्मचारियों को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पडा ।
पर्यावरण प्रेमियों ने न्यास से हरे पेड नहीं कटवाने की मांग की है । वर्मा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिये एक भी पेड़ नही काटने देगेए पेड़ो को बचाने के लिये पेडों को रक्षा सूत्र भी बान्धे ।