अन्यथा स्थिति और भयावह बन सकती है। मुख्यमंत्री

 


जयपुर Jaipur , 4 मई । राजस्थान के @ashokgehlot51 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  आगाह किया  है कि यदि कोरोना संक्रमितों की चैन नहीं टूटी तो स्थिति और भयावह बन सकती है ।

 गहलोत ने कहा कोरोना Covid19संक्रमितों की चैन तोड़ने के लिए हम पूरी ताकत झोंक कर एवं आमजन के कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने से ही सम्भव होगा जिससे अविलम्ब संख्या में ब्रेक लगेगा अन्यथा स्थिति और भयावह बन सकती है।

हम संक्रमितों की चैन तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक कर एवं आमजन के कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने से ही सम्भव होगा जिससे अविलम्ब संख्या में ब्रेक लगेगा अन्यथा स्थिति और भयावह बन सकती है।कृपया ध्यान दें।


गहलोत ने कहा कि जब कोरोना की पहली वेव आई थी तब आक्सीजन बेड ICU और वेंटिलेटर खाली पडे़ रहे थे लेकिन यह दूसरी लहर बेहद खतरनाक है जिसमें अधिकांश लोगों को ऑक्सीजन ICU और वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ रही है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एवं विश्वस्तर पर अन्तराष्ट्रीय विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सरकारें कितनी ही सुविधाएं बढ़ा लें कोरोना की रफ्तार चार गुना है। मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवं दवाईयों की कमी बनी रहेगी।