जयपुर, 16 जुलाई माइंड प्लस । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजनीतिक नियुक्ति पदों पर नियुक्त पार्टी नेताओं को राज्यमंत्री पद का दर्जा करने को लेकर किए प्रश्न का जवाब देना टाल गए ।
मीडिया ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से जब प्रदेश में नियुक्त किए राज्य बोर्ड निगमो आयोग में श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड रामगोपाल सूथार,किसान आयोग सी आर चौधरी, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड जसवंत बिश्रोई, सैनिक कल्याण प्रेमसिंह बाजोर,एसी आयोग राजेन्द्र नायक, देवनारायण बोर्ड ओमप्रकाश भड़ाना, माटी कला बोर्ड प्रहलाद टांक को अबतक राज्य का दर्जा नहीं देने ओर अब कब देने को लेकर किए प्रश्न का जवाब देना टाल गए ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस कदम से राज्य बोर्ड निगमो में नियुक्त नेताओं को जबरदस्त झटका लगा है । राठानेताओं की शीघ्र राज्य का दर्जा प्रदान होने की उम्मीद को झटका दे दिया।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जवाब में कहा पद से कुछ पाने के नहीं बल्कि , त्याग तपस्या से कार्य करने का है ।
भुपेन्द्र ओझा स्वतंत्र पत्रकार