जयपुर, (MIND PLUS ) । आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ज़िला कमेटी व जन संगठनों की ओर से जयपुर की भट्टा बस्ती स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर स्मार्ट मीटर व बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया व अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
प्रदर्शन में स्मार्ट मीटर व बिजली के निजीकरण के खिलाफ नारे लगाए गए व नेताओं ने अपना वक्तव्य देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर किस तरह टाटा व अडानी को फायदा पहुँचाने व जनता को लूटने के लिए लगाया जा रहा है। यह भी समझाया गया कि कैसे यह बिजली वितरण प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास है और इसका क्यों विरोध होना चाहिए।
प्रदर्शन में CPI(M) राज्य सचिव कॉमरेड किशन पारीक, पार्टी ज़िला सचिव कॉमरेड संजय माधव, पार्टी की स्थानीय वरिष्ठ नेता सईदा जी , राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड सुमित्रा चोपड़ा व DYFI ज़िला सचिव ऋतांश आज़ाद ने बात रखी। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में DYFI ज़िला कोषाध्यक्ष इकराम , DYFI ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी मनीष , AIDWA ज़िला अध्य्क्ष तहज़ीबुन , AIDWA ज़िला संयुक्त सचिव शबनम व अन्य साथी मौजूद रहे।