न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क़ानून बनाए केन्द्र सरकार:रामपाल जाट




नई दिल्ली 15 अगस्त   ( MIND PLUS ) किसान महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क़ानून बनाए जाने की मांग की है ।


 किसान महापंचायत ने ज्ञापन में कहा कि "2014 से लेकर 2025 तक की अवधि में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय समझौते के संबंध में अमेरिकी दबाव के बावजूद किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए| जैसे पोकरण परमाणु विस्फोट 1998 के समय अमेरिका की धमकियों के सामने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेई झुके नहीं वरन अमेरिका द्वारा घोषित प्रतिबंधों को भारत के आग्रह के बिना स्वत: ही वापस लेने को विवश होना पड़ा था| किसान यह आशा करते हैँ कि प्रधानमंत्री इसी तरह अमेरिका के समक्ष अडिग रहकर भारतीय किसानों के हितों की रक्षा करते रहेंगे! 


महापंचायत ने ज्ञापन में जिक्र किया है कि किसान यह भी आग्रह करते हैँ कि 'न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी क़ानून' पारित कर विभिन्न फ़सलों के सरकार द्वारा घोषित एमएसपी किसानों को मिलना सुनिश्चित कर देश को समृद्धशाली बनाने की दिशा में सार्थक पहल करें|"