जालौर, SEP 6, ( माइंड प्लस )। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी. बी. चौकी बाड़मेर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी भंवरलाल हैड कानि. नं. 709, पुलिस थाना सरवाना, जिला जालोर को परिवादी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया ।
एसीबी के अनुसार कानिस्टेबल ने परिवादी एवं अन्य के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना(जालोर) में दर्ज प्रकरण की एफ.आई.आर. में नामजद मुल्जिमों के अलावा 02 से अधिक अन्य सह-आरोपितों को प्रकरण में मुल्जिम नहीं बनाने व मुकदमें में सहयोग करने की ऐवज में मुल्जिमों के वकील (परिवादी) से 50,000 रु. रिश्वती राशि की मांग कर आज उपरोक्त तय शुदा रिश्वती राशि 50,000 रू. लेते हुए को पुलिस थाना सरवाना के परिसर में स्थित अपने स्वयं के राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रभार महानिदेशक, भ्र.नि.ब्यूरो राजस्थान) श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बाड़मेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के मुवक्कील एंव उनके अन्य परिजनों के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना में दर्ज उपरोक्त वर्णित प्रकरण में आरोपित हैड कानि. द्वारा बतोर अनुसंधान अधिकारी नामजद मुल्जिमों के अलावा 02 से अधिक अन्य सह-आरोपितों को प्रकरण में मुल्जिम नहीं बनाने व मुकदमें में सहयोग करने की ऐवज में मुल्जिमों के वकील (परिवादी) से 50,000 रू. रिश्वती राशि की मांग कर उक्त राशि प्राप्त की गई।
एसीबी रैन्ज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में आज ए.सी.बी इकाई बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रकुमार द्वारा एसीबी इकाई बाड़मेर के स्टाफ के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री भंवरलाल हैड कानि. 709, पुलिस थाना सरवाना को परिवादी से 50,000 रू. रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं।