पटना में जुटेंगे देशभर के हाई कोर्ट कर्मचारी और अधिकारी

 




पटना, 7 सितम्बर, ( माइंड प्लस) ।  पटना में इस बार देशभर के हाई कोर्ट अधिकारियों-कर्मचारियों का जमावड़ा होने जा रहा है। ऑल इंडिया हाई कोर्ट एम्प्लॉइज फेडरेशन का वार्षिक सम्मेलन (महासभा) 13 और 14 सितम्बर को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में आयोजित की जाएगा । 


ऑल इंडिया हाईकोर्ट एम्पलाईज फेडरेशन के  कन्वीनर शामूंगो सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय महासभा की मेज़बानी पटना हाई कोर्ट एम्प्लॉइज एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन कर रहा है। आयोजन में , बॉम्बे, कोलकाता,गुजरात , इलाहाबाद, राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा, मणिपुर,जम्मू एंड कश्मीर,तेलंगाना,जबलपुर,लखनऊ,  समेत देशभर के हाई कोर्टों से  कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल होंगे।


फेडरेशन के कन्वीनर शामूंगो सिंह, जो मणिपुर हाई कोर्ट से जुड़े हैं, ने बताया कि महासभा में संगठनात्मक मजबूती के साथ कर्मचारियों के हितों पर गंभीर विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कर्मचारियों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने का काम करेगा। वहीं पटना हाई कोर्ट एम्प्लॉइज एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी ओंकार झा ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और कई न्यायमूर्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।


दो दिवसीय इस महासभा में उद्घाटन सत्र 13 सितम्बर की सुबह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के शामिल होने की संभावना है। उसी दिन विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि अपने-अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे तथा कर्मचारी कल्याण, सेवा शर्तों और पदोन्नति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  इसके बाद महासंघ की नई केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा और समापन सत्र में पारित प्रस्तावों की घोषणा के साथ बैठक समाप्त होगी।

माइंड प्लस बेवसाइट पर समाचार के लिए न्यूज,( हिन्दी अग्रेंजी,) फोटो , वीडियों मोबाइल नम्बर 98290 66979 पर प्रेषित कर सकते है ।

इस महासभा को लेकर कर्मचारियों में उत्साह है। उनका मानना है कि यह आयोजन न केवल उनकी एकजुटता का परिचायक होगा बल्कि आने वाले समय में उनके अधिकारों और सुविधाओं को लेकर ठोस दिशा तय करेगा। पटना हाइकोर्ट स्टाफ एसोसिएशन दूसरी बार इस स्तर की राष्ट्रीय महासभा का आयोजन कर रहा है, जिससे शहर का महत्व भी बढ़ गया है।