लेहर फुटवियर ने नया स्पोर्ट्स शूज़ ब्रांड ‘RANNR’ लॉन्च किया

 


जयपुर, 6th सितम्बर 2025: (MIND PLUS) जयपुर स्थित लेहर फुटवियर लिमिटेड, भारत की एक प्रमुख फुटवियर कंपनी, ने आज अपना नया ब्रांड RANNR लॉन्च किया। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने स्पोर्ट्स और एथलीज़र फुटवियर सेगमेंट में कदम रखा। 

RANNR का मकसद भारतीय उपभोक्ताओं को अच्छे डिज़ाइन वाले, टिकाऊ, आरामदायक और किफायती स्पोर्ट्स शूज़ उपलब्ध कराना है। यह ब्रांड खास तौर पर युवाओं, फिटनेस पसंद करने वालों, छात्रों और रोज़मर्रा में स्टाइलिश और मजबूत जूते चाहने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है।


लेहर फुटवियर जयपुर में चार आधुनिक उत्पादन केंद्र और हरियाणा के कुंडली में एक यूनिट संचालित करता है। कंपनी बड़े पैमाने पर जूतों का निर्माण करती है और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखती है। लेहर ने अपने 27 राज्यों में फैले 520 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और नई डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) वेबसाइट के ज़रिए RANNR को देशभर के ग्राहकों तक पहुँचाया।

भविष्य की योजना में, RANNR को केवल स्पोर्ट्स शूज़ तक सीमित नहीं रखा जाएगा। कंपनी इस ब्रांड का विस्तार रनिंग, ट्रेनिंग, वॉकिंग और लाइफस्टाइल फुटवियर जैसी नई कैटेगरी में करेगी। साथ ही, लेहर फुटवियर RANNR को भारत के अलावा एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट जैसे विदेशी बाजारों में भी ले जाने की तैयारी कर रही है।


कंपनी के चेयरमैन और व्होल-टाइम डायरेक्टर राज कुमार अग्रवाल ने कहा, “भारत में स्पोर्ट्स और एथलीज़र फुटवियर सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है। फिटनेस और फैशन दोनों की मांग लगातार बढ़ रही है और ग्राहक भरोसेमंद तथा किफायती जूते चाहते हैं। RANNR इन्हीं ज़रूरतों को पूरा करता है और हम इसे हर घर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखते हैं।”


उन्होंने  कहा, “लेहर फुटवियर हमेशा क्वालिटी और सही कीमत पर ध्यान देता आया है। हमारी मजबूत उत्पादन क्षमता और बड़ा वितरण नेटवर्क हमें यह भरोसा दिलाता है कि भारतीय ग्राहकों को अब अच्छे और टिकाऊ स्पोर्ट्स शूज़ के लिए ज़्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आने वाले समय में हम RANNR को भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक जाना-पहचाना नाम बनाएंगे।”

लॉन्च के मौके पर फैशन शो का आयोजन हुआ, जिसमें मॉडल्स ने RANNR के नए स्पोर्ट्स शूज़ प्रदर्शित किए। 

इस अवसर पर लेहर फुटवियर के प्रमोटर्स नरेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल और मानव अग्रवाल भी मौजूद रहे और नए ब्रांड की शुरुआत का हिस्सा बने।


लेहर फुटवियर पहले भी कई नई कैटेगरी में सफलतापूर्वक उतरा है। हाल ही में कंपनी ने EVA फुटवियर सेगमेंट लॉन्च किया, जिसे ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद मिला। Crozi, Hilux, Bliss और Hawai Slippers जैसे ब्रांड लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने RANNR के ज़रिए स्पोर्ट्स शूज़ के बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।