शाहपुरा, 21 नवम्बर । दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर आज तडके एक तेज रफतार बस डम्पर से टकरा गयी ।
हादसे में 12 से अधिक लोग घासल हो गये । घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जहां दो की हालत नाजुक बतायी जाती है । दुर्घटना का कारण बस चालक द्वारा नियंत्रण खोना बताया जा रहा है । जिससे बस खडे डम्पर से टकरा गयी । हादसे की वजह से इस लेन पर काफी देर तक यातायात बंद रहा ।