सहकारी साख वित्तिय समावेशन का मुख्य आधार


 जयपुर 20 नवम्बर। अतिरिक्त रजिस्ट्रार, बैंकिंग  बी.राम ने कहा कि सहकारिता आंदोलन की मजबूती के लिये धरातल से जुडे सहकारी ग्राहकों को वित्तीय समावेषन से जोडकर ही नई प्रोद्योगिकी अपनाने के लिये जागरूक किया जा सकता है।


राम आज यहां  प्रदेश में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाये जा रहे 66वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के समापन दिवस को सम्बोधित कर रहे थे ।