आज का संडे खास रहा....

जयपुर, 24 नवम्बर । यूँ तो संडे हर हफ्ते आता है पर ये संडे कुछ ख़ास रहा, आज सुबह जैसे जैसे सूरज अपनी दस्तक देने लगा वैसे वैसे नन्हे कदम अपने पेरेंट्स के साथ फ्रेश और एक्टिव मूड के साथ वीटी रोड, मानसरोवर पहुंचने लगे। 



कई दिनों की प्रैक्टिस के बाद आज मौका था टीम एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा आईआईएमआर और रयान इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से किड्स मैराथन का आयोजन। 


मैराथन की शुरुआत मानसरोवर स्थित विटी रोड से हुई। जयपुर के लगभग 30 स्कूल से 5000 से अधिक बच्चों ने इस किड्स मैराथन में अलग-अलग 4 श्रेणियों में दौड़ लगायी, अंडर 16 के केटेगरी में 4 किमी, अंडर 14 केटेगरी में 3 किमी, अंडर 12 केटेगरी में 2 किमी और 6 साल तक के बच्चों ने अपनी माँ के साथ 1 किमी की दौड़ पूरी की। 


रूट पर स्टूडेंट बैंड ने अपनी प्रस्तुति से सभी रनर्स का उत्साहवर्धन किया और नन्हे कदम जब दौड़े तो रूट पर मौजूद लोगों ने भी उनको चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।