आपके पास दुनिया की सारी शक्ति मौजूद है। राष्ट्रपति

नयी दिल्ली , 19 नवम्बर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्र बेहतर, अधिक न्यायसंगत भविष्य की दिशा में अपनी प्रगति के लिए आप पर निर्भर है। यदि ज्ञान शक्ति है, तो भारत की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए आपके पास दुनिया की सारी शक्ति मौजूद है।



कोविंद ने आज  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 23,  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय अभियांत्रिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के 31 निदेशकों को राष्ट्रपति भवन में सम्बोधित कर रहे थे ।


उन्होने कहा कि  हर साल की तरह, इस बार भी मुझे आपके साथ बातचीत करके बहुत प्रसन्नता हो रही है, क्योंकि आप सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों के प्रमुख हैं, जिन्होंने राष्ट्र-निर्माण में बहुत योगदान दिया है। मैं उत्कृष्टता की तलाश में आप सभी के द्वारा की गई जद्दोजहद की सराहना करता हूं।