आवासन मंडल: प्रत्येक बुधवार को नीलामी

जयपुर, 23 नवम्बर। आवासन आयुक्त  पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल ई-आॅक्शन की व्यापक सफलता के बाद प्रत्येक बुधवार को नीलामी उत्सव बनाएगा।


उन्होंने बताया कि  पूरे प्रदेश में एक साथ हर बुधवार को राज्य के समस्त मंडल कार्यालयों पर आवास और फ्लैटों की सीलबंद नीलामी आयेाजित की जाएगी। इस नीलामी में भी 50 प्रतिशत की भारी छूट प्रदान की जाएगी। यह नीलामी उत्सव की प्रक्रिया 2 दिसम्बर, 2019 से मंडल के समस्त कार्यालयों पर शुरू कर दी जाएगी और पहला बुधवार नीलामी उत्सव 4 दिसम्बर, 2019 को आयोजित होगा। 


उन्होंने बताया कि इस नीलामी में भाग लेने के लिए उपलब्ध आवासों का विवरण मंडल की वेबसाईट तथा समस्त कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध रहेगा। प्रत्येक आगामी बुधवार की नीलामी के लिए प्रत्येक शुक्रवार को नीलामी के लिए उपलब्ध आवासों की सूची अपडेट कर दी जाएगी।


आयुक्त  ने बताया कि बोलीदाता निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश के मंडल कार्यालयों के साथ मंडल की वेबसाइट से  निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। नीलामी की प्रक्रिया प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर बुधवार शाम 4 बजे तक चलेगी। नीलामी में भाग लेने के लिए बोलीदाता को सम्बंधित आवास औैर फ्लैट की आरक्षित दर की 5 प्रतिशत अमानत राशि का बैंक डाफ्ट या बैंकस चैक निर्धारित बोली या निविदा आवेदन पत्र के साथ सीलबंद लिफाफे में जमा करानी होगी। 


निर्धारित अमानत राशि के बैंक डाफट या बैंक चैक के अभाव बोली निविदा अस्वीकार की जाएगी। बोलीदाता प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को सुबह 10 बजे सांय 6 बजे तक तथा बुधवार को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक सम्बंधित कार्यालय में सीलबंद प्रस्ताव दे सकेंगे। 


उन्होंने बताया कि बोलीदाता द्वारा प्रस्ताव देने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि उसके द्वारा दिया गया प्रस्ताव मंडल द्वारा छूट के बाद निर्धारित न्यूनतम प्रारंभिक बोली से कम न हो। 


बोलीदाता द्वारा न्यूनतम प्रारंभिक बोली से कम बोली लगाने पर प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया जाएगा। सभी प्राप्त प्रस्तावों को बुधवार सांय 4 बजकर 30 मिनिट पर उपस्थित बोलीदाताओं के समक्ष खोला जाएगा। बुधवार को राजकीय अवकाश होेने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को सांय 4 बजे तक सीलबंद निविदा प्राप्त करने एवं 4 बजकर 30 मिनिट पर उसे निर्धारित समिति द्वारा खोला जाएगा। 


 अरोड़ा ने बताया कि उच्चतम बोलीदाता को विक्रय मूल्य की 10 प्रतिशत राशि पहले जमा कराई गई राशि को समयोजित करते हुए आगामी 3 दिवसों में जमा करानी होगी। यदि जमा कराने के अंतिम दिन राजकीय अवकाश हो, तो उसके आगामी कार्यदिवस तक राशि जमा कराई जा सकती है। यह राशि जमा न होने पर नीलामी निरस्त कर अमानत राशि जब्त कर दी जाएगी। 


नीलामी से सम्बंधि समस्त राशि नकद प्राप्त न की जाकर पे-आॅर्डर या डिमांड डाफ्ट के जरिए प्राप्त की जाएगी। नीलामी समिति को यह अधिकार होगा कि स्वच्छ और प्रतियोगी बोली प्राप्त नहीं होने पर वह किसी भी समय बोली को स्थगति या निरस्त कर सकेगी। उन्होंने बताया कि सीलबंद नीलामी के प्रकरण में एकल निविदा प्राप्त होने की स्थिति में भी निविदा खोली जाएगी एवं समिति द्वारा उसे स्वीकृत किया जा सकेगा। 
 


अरोड़ा ने बताया कि सीलबंद निविदाओं में अधिकतम निविदा दर के रूप में एक से अधिक समान दर प्राप्त होने की स्थिति में समिति द्वारा मौके पर उपस्थित निविदाताओं की उपस्थिति में ऐसे प्रस्तावों के सम्बंध में लाॅटरी या पर्ची निकाल कर सफल बोलीदाता का चयन किया जाएगा।


एक बोलीदाता एक से अधिक नीलामी में भी भाग ले सकेगा। एक से अधिक आवासों और फ्लैटों के क्रय करने के लिए सीलबंद प्रस्ताव दे सकेगा। एक ही परिवार के सदस्य चाहे पति-पत्नी ही क्यों न हो नीलामी में एक ही समय में भाग ले सकते हैं तथा नीलामी में सम्पत्ति क्रय कर सकते हैं।