मुम्बई,23 नवम्बर । एनसीपी विघायक दल ने विघायक दल के नेता अजित पवार को विघायक दल के नेता पद से हटा दिया है ।
विघायकों की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । बैठक में दिलीप वल्से को विघायक दल का नेता चुना गया है ।
आपको बता दे कि अजित पवार ने आज सुबह ही देवेन्द्र फडणवीस के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है । एनसीपी सुप्रीमा शरद पवार ने बैठक शुरू होने से पहले अजित पवार को बैठक में आने के लिए विशेष प्रतिनिधि को भेजा , सन्देश दिये , बावजूद नहीं आने पर यह कार्यवाई की गयी ।