मुम्बई,23 नवम्बर । मुम्बई में चल रहीं राजनीतिक उथल पुथल के बीच अजित पवार के समर्थक 7 एनसीपी विघायक शरद पवार के खेमे में लौट आये है ।
एनसीपी के एक नेता ने बताया कि अजित पवार के साथ बताये जा रहे 7 एनसीपी विघायक आज एनसीपी की बैठक में भाग लेने पहुंच गये है ।