जयपुर, 25 नवम्बर । रेलवे प्रशासन ने बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेसमें 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 14311/14312-14321/14322,बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 29 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक एवं भुज से 30 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
इस बढोतरी से मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरूग्राम, अलवर, बादीकुई,दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ, मेहसाना, अहमदाबाद, गांधीधाम एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।