झुंझुनूं , 22 नवम्बर । अपने मित्र को छोडकर कार से घर लौट रहे चार युवकों की कल चिडावा में एक सडक हादसे में मौत हो गयी ।
पुलिस के अनुसार चार मित्र अपने मित्र को छोडकर कार से अपने घर लौट रहे थे ।रास्ते में अचानक सांड के आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गयी । घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया जंहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।