चयन प्रक्रिया 28 से

जयपुर, 25 नवंबर,। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा जनवरी में राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 



इन खेलों में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों में सभी 18 खेलों की टीमों का चयन करने की प्रक्रिया 28 नवम्बर से शुरू होगी ।
कबड्डी की चयन स्पद्र्धा का आयोजन 26 से 27 नवंबर तक चोैगान स्टेडियम में, निशानेबाजी की जगतपुरा शूटिंग रेंज में 30 नवंबर से 1 दिसम्बर तक, बाॅक्सिंग की सवाई मानसिंह स्टेडियम में 27 व 28 नवंबर को और भारोत्तोलन की चयन स्पद्र्धा 28 से 30 नवंबर तक चैगान स्टेडियम में आयोजित कि जायेगी।
   


इन 4 खेलों के अलावा शेष सभी 14 खेलों की सलेक्शन ट्रायल 28 से 30 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित कि जायेगी।