“डेस्टीनेशन नार्थ ईस्ट समारोह” 23 से 26 नवंबर तक वाराणसी में


वाराणसी,22 नवम्बर । केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह 23 नवंबर को वाराणसी में “डेस्टीनेशन नार्थ ईस्ट” समारोह का उद्घाटन करेंगे।



पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने आज समारोह का थीम सांग जारी किया। चार दिवसीय समारोह का आयोजन 23 से 26 नवंबर तक आईआईटी,बीएचयू के परिसर में किया जाएगा।“डेस्टीनेशन नार्थ ईस्ट” का आयोजन इससे पूर्व दिल्ली और चंडीगढ़ में किया जा चुका है। 


“डेस्टीनेशन नार्थ ईस्ट” समारोह दर्शकों को पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक विरासत का सीधा अनुभव कराएगा। समारोह में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी आठ राज्य अपने-अपने राज्यो के हस्तशिल्प, हथकरघा, जैविक उत्पादों और सांस्कृतिक दलो के साथ भागीदारी करेंगे।फाइल फोटो साभार गूगल