दुल्हा दुल्हन बाल बाल बचे

भीलवाडा, 22 नवम्बर । भीलवाडा जिले के पोटला के निकट आज एक कार में अचानक आग लग गयी ।


 चलती कार में अचानक आग लगने से चालक ने कार रोकी । ओर कार में सवार दुल्हन और दुल्हे को तुरंत उतार लिया । थोडी देर मे  कार पूरी तरह से जल कर कबाड में तब्दील हो गयी । दुल्हा दुल्हन और इनके परिजनों ने चालक का आभार जताया जिसकी वजह से दोनों की जिन्दगी बच गयी ।