नयी दिल्ली , 19 नवम्बर ।भरतीय रेल की पर्यटन इकाई ' भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड' (आईआरसीटीसी) ने गोल्डन चैरियट ट्रेन के संचालन और प्रचार के लिए आज समझौते किया गया ।
रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी और कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि की मौजूदगी में कर्नाटक राज्य पर्यटन निगम -केएसटीडीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।रेलगाड़ी की आंतरिक साज-सज्जा में बदलाव करने के बाद मार्च 2020 से इसका परिचालन शुरु कर देगा।