जयपुर, 23 नवम्बर। हज यात्रा-2020 के हज यात्रियों की चिकित्सा एवं प्रशानिक व्यवस्थार्थ राजकीय सेवा में कार्यरत पुरूष व महिला अधिकारी अथवा कर्मचारियों से चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, कॉर्डिनेटर, सहायक हज अधिकारी एवं हज सहायक पदो के लिये कंसुलेट जनरल ऑफ इण्डिया जद्दा सउदी अरब में अस्थाई प्रतिनियुक्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि उपरोक्त अस्थायी पदों के लिए आवेदन पत्रों की प्रति संबंधित दस्तावेजों के साथ सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर संबंधित विभाग द्वारा अग्रेषित कराकर 05.जनवरी.2020 तक अवर सचिव (हज-11) हज डिवीजन अल्पसंख्यक मामलात विभाग, वेस्ट ब्लॉक-8, विंग-2, प्रथम तल, सेक्टर-1 आर.के.पुरम नई दिल्ली -110066 को जमा कराये जा सकते हैं।