भोपाल, 18 नवम्बर । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और विश्व की नेता स्व श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती पर उनका पुण्य-स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए बलिदान देने और भारत को विश्व शक्ति बनाने में श्रीमती गाँधी का योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि श्रीमती गाँधी के नेतृत्व में देश ने चहुँमुखी विकास किया। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण विकास को नया आयाम दिया। गुट निरपेक्ष आंदोलन को मजबूत बनाने में श्रीमती इंदिरा गाँधी का योगदान अविस्मरणीय है।