जयपुर , 20 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी का गलत तरीके से रिफण्ड उठाने के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये है ।
गहलोत ने आज बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के फर्जीवाडे के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलो में वित्त विभाग के सहयोग से एसओजी और एसीबी एक कार्ययोजना बनाकर व्यापक अभियान चलाएं ताकि फर्जीवाड़ा करने वाले इन लोगों पर लगाम कसी जा सके।