कल की जंग सूचना तथा प्रौद्योगिकी के मैदान में भी लड़ी जाएगी: राष्ट्रपति

एझीमाला :केरल: , 20 नवम्बर ।  हम डिजिटल युग में रह रहे हैं और कल की जंग सूचना तथा प्रौद्योगिकी के मैदान में भी लड़ी जाएगी। 


यह बात राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने आज भारतीय नौसेना अकादमी के कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने  भारतीय नौसेना अकादमी में ध्वज प्रदान किया। 


कोविंद ने कहा कि भारतीय नौसेना अकादमी के तकनीकी स्नातकों से यह उम्मीद की जाती है कि वे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सदैव आगे रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर वे बेहतर तैयारी के साथ प्रदर्शन कर सकें।