केवलादेव नेशनल पार्क में नौका में बैठ कर दीदार करे पक्षियों के

 भरतपुर,21 नवम्बर । केवलादेव नेशनल पार्क में आने वाले पक्षी प्रेमी अब नौका में बैठ कर पक्षियों के दीदार कर सकते है ।


केवलादेव नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में सभी औपचिरकताएं पूरी करने के बाद नौकायन का सफर शुरू किया गया है । आपको बता दे कि सर्दी में विदेशी पक्षियों की स्थली होने के कारण हर साल हजारों विदेशी पक्षी केवलादेव नेशनल पार्क  पहुंचते है । पक्षियों को देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटक आते है ।