जयपुर, 23 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत की छूट दी है।
इतनी बड़ी छूट देने का फैसला देश के इतिहास में पहली बार किया गया है ताकि प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को मजबूत किया जा सके, खादी का उत्पादन बढ़े और बुनकरों के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हो सकें ।
गहलोत आज यहां बजाज नगर स्थित राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ परिसर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2019-20 एवं गांधी म्यूजियम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खादी के लिए रिवाॅल्विंग फण्ड 3 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है। खादी-ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं की अन्य समस्याओं का भी परीक्षण कर उनके समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।